एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का ताजा अपडेट: प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव के निवास पर आज सुबह गोलीबारी की घटना हुई। अब यह स्पष्ट हो गया है कि इस हमले के पीछे कौन था और इसका कारण क्या था। भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह हमला 'भाऊ गैंग' की ओर से किया गया था।
हमले की जिम्मेदारी किसने ली?
भाऊ गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया और भाऊ रिटोलिया ने एल्विश यादव के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रेस नोट साझा करते हुए कहा कि 'आज जो गोली एल्विश यादव के घर चली है, वह हमने नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने चलवाई है।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आज एल्विश यादव को अपना परिचय दिया है। गैंगस्टर ने आगे कहा कि एल्विश ने सट्टे का प्रचार करके कई परिवारों को बर्बाद किया है।
विदेश में बैठे गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया और नीरज फरीदपुरिया ने एल्विस यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी ली#ElvishYadav pic.twitter.com/u7yZ2UcAKr
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) August 17, 2025
खबर अपडेट की जा रही है...
You may also like
ईवीएम से हुए सरपंच चुनाव का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा, हारा हुआ उम्मीदवार विजेता घोषित
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बनाˈ डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
साइबर ठगों ने इंदौर में फाइनेंस कंपनी की डायरेक्टर को किया डिजिटल अरेस्ट, क्राइम ब्रांच ने बचाया
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का अमेरिकी टैरिफ के समर्थन में बयान पंजाब विरोधी, सिखों से विश्वासघात: रिपोर्ट
गिलगित-बाल्टिस्तान में चीन-पाक व्यापारिक वर्चस्व के खिलाफ असंतोष, सीमा व्यापार ठप